
बच्चे की उत्तम देखभाल करने की कुंजी इस पुस्तक मैं संग्रहित हैं! 💞
यह सिर्फ पुस्तक नहीं है, यह आपके बच्चे को अच्छा स्वस्थ्य और संस्कार देने की कुंजी है। मेरा सालो का अनुभव का निचोड़ मैंने यह किताब में रखा है। मैं मानता हूँ की यह किताब आपके और आपके बच्चे के लिए बेहद Helpful रहेगी।
बच्चे की देखभाल के कर्तव्य को प्राथमिकता देने वाले माता -पिता, होम साइंस के स्टूडेंट्स, स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं जनरल प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर… इस तरह वृहद् वर्ग को ज्ञान से जागरूक कर देने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तक का निर्माण किया गया है।
माता-पिता को किसी अध्याय में जानकारी का ओवरडोज़ लगे, तो भी ज्ञान प्राप्ति की कोई सीमा नहीं होती ऐसी समझ से, ज्ञान ग्रहण करने के संकल्प के साथ इस पुस्तक को पढ़ें।
कड़वी दवाओं को शकर की चाशनी में पिघलाकर, मीठा मीठा सिरप बनाकर बाल-रोगियों को पीने के लिए ललचाया जाता है ऐसा ही रुख अपनाते हुए, बच्चे की परवरिश के विज्ञान जैसे भारी-भरकम विषय को भाषा एवं शैली से शुगर कोटेड बनाते हुए पाठकों के दिमाग़ में उतारने का मैंने सजग प्रयास किया है। भाषा के प्रभाव को चित्रों के माध्यम से सशक्त बनाने का प्रयास किया है।
यह किताब का प्रकाशन उम्दा हेतु से हुआ है। सामन्य तौर पर यह किताब की क़ीमत 899 के आसपास रहती है, लेकिन हमने इसकी किंमत 695 ही है। क्योकि हमारा प्रमुख उद्देश्य है ज्ञान भारत के हर घर में पहुंचे. हमारी नई जनरेशन तंदुरस्त रहे और अच्छे संस्कारो के साथ खूब प्रगति करे।